जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून को प्रदेश में प्रथम स्थान,“बेस्ट DLSA ऑफ द स्टेट” ट्रॉफी से सम्मानित।

Date:

उत्तराखंड-27 नवंबर 2025

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उत्तराखण्ड द्वारा वर्ष 2025 के लिए किए गए समग्र मूल्यांकन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) देहरादून को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि DLSA देहरादून की प्रभावी कार्यशैली, व्यापक जनसहभागिता, समयबद्ध सेवाओं तथा न्याय तक समान पहुँच सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

26 नवंबर 2025 को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में माननीय उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में माननीय मुख्य न्यायाधीश श्री गुहानाथन नरेन्दर जी द्वारा देहरादून DLSA को “बेस्ट DLSA ऑफ द स्टेट” ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

DLSA देहरादून की सचिव, सीमा डुँगराकोटी ने बताया कि राज्य प्राधिकरण द्वारा सभी जिलों के वर्षभर के कार्यों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया, जिसमें देहरादून का प्रदर्शन सर्वोत्तम रहा। यह सम्मान जिला देहरादून के लिए गर्व का विषय है, जिसका श्रेय माननीय जिला जज महोदय के कुशल मार्गदर्शन तथा DLSA टीम की समर्पित कार्यशैली को जाता है।

विगत वर्ष की प्रमुख उपलब्धियाँ – DLSA देहरादून

जिले में लगभग 3,000 विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन

→ दो लाख से अधिक नागरिक प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित

लगभग 1,500 जरूरतमंद व्यक्तियों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान

राष्ट्रीय लोक अदालतों में देहरादून जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

नियमित ब्लड डोनेशन कैंप, जिनके माध्यम से गरीब एवं असहाय रोगियों को रक्त कूपनों द्वारा सहायता

वृद्धाश्रम, कुष्ठ आश्रम एवं अनाथालयों का नियमित निरीक्षण; आवश्यक सुविधाओं हेतु सतत पहल

जेल निरीक्षण के दौरान बंदियों को निरंतर निःशुल्क विधिक सहायता एवं आवश्यक सहयोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related