जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जज ने किया न्यायालय परिसर का निरीक्षण

0
1

*विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ताओं से किए गए सुझाव सांझे*:-

तोशाम,30 अगस्त। चीफ जुडिशियल मजिस्ट्रेट कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने अतिरिक्त सिविल जज कम सब डिविज़नल जुडिशियल मजिस्ट्रेट सुनील कुमार व सीनियर जज (जूनियर डिविजन) कम जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सन्तोष के साथ एसडीएलएससी कार्यालय और तोशाम के न्यायालय परिसर में मासिक दौरा किया। जहां उन्होंने हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य संचालन एवं अन्य प्रावधान व विनियम, 1998 के विनियमन 8(5) के संबंध में सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के अनुपालन में बैठक का आयोजन किया गया। बता दें कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला में उप-मंडल समितियों के कामकाज का पर्यवेक्षण, निर्देशन और मार्गदर्शन करता है”। इसी कङी में गत दिवस दोपहर बाद एसडीएल एससी तोशाम का दौरा करके हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं बैठक में उपमण्डल स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला सेवा प्राधिकरण के कुशल मार्गदर्शन में न्याय को सुगम और सरल बनाने तथा न्यायिक व्यवस्था में जन भागीदारी के सहयोग पर सुझाव सांझे किए गए।

एसडीएलएससी बैठक में अधिवक्ता डॉ सुधीर कुमार मोदगिल मेडिएटर, संजय पांचाल, सुमन रानी, पवन कुमार ढाका, राजपाल यादव, सुनील, संदीप फौगाट, तेलू राम नफरिया सहित उपमण्डल स्तरीय विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्य अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here