कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बाजपुर उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए

Date:

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बाजपुर उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक लेते हुए कहा कि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता है, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाजपुर को उच्चीकृत कर सरकार द्वारा उप जिला चिकित्सालय बनाया गया है इसलिए चिकित्सालय में मरीजों को सभी सुविधाएं व दवाएं मुहैया करायी जाएं।

चिकित्सा प्रबंधन समिति द्वारा चालू वित्तीय वर्ष हेतु चिकित्सालय की सुचाऊ व्यवस्थाओं के लिए 59.67 लाख की धनराशि की अनुमोदित की। समिति द्वारा चिकित्सालय को सीएमएसडी द्वारा जो औषधियां पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही हैं उन्हें स्थानीय स्तर से क्रय करने की भी स्वीकृति दी गयी, साथ ही चिकित्सालय में पार्किंग को ठेके में देने, मरीजों के लिए औषधि, सर्जिकल सामग्री खरीदने हेतु 1 लाख 6 हजार धनराशि अनुमोदित की गयी। समिति द्वारा चिकित्सालय में सफाई हेतु दैनिक मजदूरी पर दो कार्मिक रखने की भी स्वीकृति दी गयी साथ ही चिकित्सालय परिसर में जलभराव निवारण हेतु सिंचाई विभाग से आंगणन बनाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दिए। समिति के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता अमित सैनी ने कहा कि चिकित्सालय में 2007 में पोस्टमार्टम हाउस बना हुआ है, जिसका उपयोग नहीं हो रहा है । उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में सर्जन व कर्मचारी तैनात करने के साथ ही कोविड दौरान चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को उपयोग में लाने वा चिकित्सालय में महिला चिकित्सक गायनैक्लॉजिस्ट की तैनाती का अनुरोध किया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, पीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ. के.के.अग्रवाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, एसीएमओ डॉ. एस.पी.सिंह, चिकित्सा अधीक्षक बाजपुर चिकित्सालय डॉ. पी.डी.गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कमल किशोर भट्ट, विधायक प्रतिनिधि डी.के. जोशी, सचिव आईएमए बाजपुर डॉ. विरेन्द्र सिंह, डॉ. विनय यादव, चीफ फार्मासिस्ट मुकेश कुमार, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रीना सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बाजपुर मनोज दास आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पत्नी ने ही तुडवाये थे पति के हाथ-पैर, पत्नी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की कार्रवाई

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की...