डीएलएसए द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान पिपली पुलिस लाईन में लगाया कानूनी हेल्प डेस्क

0
0

कुरुक्षेत्र 15 अगस्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आराधना साहनी के दिशा-निर्देशानुसार डीएलएसए द्वारा जिला प्रशासन के तत्वाधान में पिपली पुलिस लाईन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में हेल्प डेस्क स्थापित किया गया। इस हेल्प डेस्क पर पैनल के अधिवक्ता रविंद्र कुमार, पीएलवी राजपाल, पीएलवी कविता, पीएलवी राजपाल ने कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों को डीएलएसए द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया। डीएलएसए द्वारा एमडीडी ऑफ इंडिया कुरुक्षेत्र संस्था के सहयोग से बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। इस दौरान आमजन को पौधे भी वितरित किए गए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम नितिन राज ने कहा कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से आमजन को डीएलएसए की स्कीमों व गतिविधियों की जानकारी से संबंधित पंपलेटस का भी वितरण किया गया। सीजेएम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत हम आजाद हुए है। उनकी कुर्बानी को हम सभी को कभी नहीं भुलना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। डीएलएसए का यहीं उद्देश्य है कि लोग जागरूक बने, पौधों को रोपित करें ताकि वातावरण को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखा जा सके। इस मौके पर डीएलएसए से विशाल मिश्रा, विनोद, रविंद्र आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here