कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र के उपकृषि निदेशक डा. कर्मचन्द ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान व्यक्गित किसानों के लिये आर के वी वाई स्कीम के तहत फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यन्त्रों को अनुदान पर दिया जा रहा है।

0
2

स्ट्रा बेलर, हे रेक, शर्ब मास्टर/रोटरी स्लेशर, सुपर सीडर पर 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन विभागीय पोर्टल एग्रीहरियाणा.जीओवी.इन पर 4 अगस्त तक आमंत्रित किए जा रहे है।

सहायक कृषि अभियन्ता राजेश वर्मा ने बताया कि किसान द्वारा जिस कृषि यंत्र पर आवेदन किया जा रहा है, उस यन्त्र पर किसान ने किसी भी स्कीम के तहत पिछले 3 वर्षों में अनुदान का लाभ न लिया हो, एक किसान अधिकतम 4 विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्र (प्रत्येक 1) के लिए आवेदन कर सकता है, अनुदान का लाभ लेने हेतु प्रत्येक किसान का रबी व खरीफ 2024 का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है, पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करते समय दस्तावेज जैसे परिवार पहचान पत्र, पैन कार्ड, वैलिड ट्रैक्टर आरसी, फसल ब्यौरा मे दर्ज बैंक खाता, स्वयं घोषणा पत्र, अपलोड करने होगें। लक्ष्यों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा ऑनलाईन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। किसान ऑनलाईन आवेदन के पश्चात 7 दिनों के भीतर आवेदन प्रिन्ट सभी दस्तावेज सहायक कृषि अभियन्ता कुरूक्षेत्र कार्यालय में वैरिफिकेशन हेतू जमा करवाने होगें।

उन्होंने कहा कि किसान वेरिफिकेशन हेतू मूल आरसी कार्यालय में लेकर आयें। दस्तावेजों की जांच उपरान्त ऑनलाईन परमिट जारी किए जाऐगें, जिन्हे किसान ऑनलाईन डाउनलोड कर सकता है। इसके पश्चात 20 दिनों के भीतर किसान को मशीन खरीदकर बिल इत्यादि डीलर/निर्माता के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करवाने होगें अन्यथा वेंटिंग किसान को परमिट जारी कर दिया जाएगा। फसल अवशेष प्रबन्धन आपूर्ति श्रृखंला स्थापित करने हेतू आवेदन आमन्त्रित किये जा रहे है। इस स्कीम के तहत 65 प्रतिशत क्रेडिट लिंक अनुदान सरकार द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवेदक को विस्तृत प्रोजक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी जिसे स्वीकार/अस्वीकार करने का अधिकार जिला स्तरीय कमेटी और राज्य स्तरीय कमेटी को होगा। विस्तृत जानकारी के लिए उपकृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता कुरूक्षेत्र के कार्यालय में संपर्क कर सकते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here