फरीदाबाद- 10 दिसम्बर 2024
बता दे कि आज के समय में नशा एक गंभीर समस्या है जो यह बहुत ही आम हो गई है। यह समस्या न केवल व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करती है, बल्कि समाज और देश के विकास को भी आगे बढ़ने से रोकती है। नशे के कारण कई व्यक्ति अपनी जान तक गंवा देते हैं और परिवार बर्बाद हो जाते हैं ।
नशे के दुष्परिणामों के मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस सक्रिय है, पुलिस उपायुक्त एन.आई.टी कुलदीप सिंह के दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए नशा मुक्ति टीम एन.आई.टी ने परोपकारी ट्रस्ट के सहयोग से नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया हुआ है जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति टीम द्वारा आमजन को पटेल चौक, एस.जी.एम नगर व रोज गार्डन व दशहरा ग्राउंड एन.आई.टी में इक्ट्ठा करके नशे से दूर रहने बारे जागृत किया गया व नशे से होने वाले नुकसान बारे विस्तार से समझाया गया।
यह भी बतलाया गया कि नशे के आदी लोगों की हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य संस्थानों से डॉक्टर द्वारा नशे से पीङित व्यक्ति की काउंसलिंग करके दवाईयां दी जाती है। नशा मुक्त अभियान के तहत अभी तक टीम द्वारा एन.आई.टी जोन में 178 व्यक्तियों की काउंसलिंग करवाई गई है। आमजन को यह भी बताया गया कि नशे से पीङित व्यक्ति को नशामुक्ति केन्द्र में छोङने में भी पुलिस द्वारा मदद की जाती है।
इसके साथ-साथ टीम द्वारा आमजन को साइबर अपराधों की बढती घटनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जागृत किया गया। साइबर फ्रॉड होने पर हैल्प लाईन नंबर 1930 के उपयोग बारे भी जानकारी दी गई, साथ ही किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना होने पर DIAL 112 पर सूचना देने बारे बतलाया गया है ।
फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिये हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हैल्प लाईन नंबर 90508-91508 व फरीदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9999150000 पर सूचित करें