*- सीजेएम अमित वर्मा ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण, पूछा मरीजों का कुशलक्षेम*
*रेवाड़ी, 6 सितंबर* सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं सीजेएम अमित वर्मा ने शुक्रवार को शहर के सरकुलर रोड़ स्थित नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करते हुए केन्द्र में दाखिल मरीजों का कुशलक्षेम पूछा तथा उन्हें नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशे की आदत दलदल के समान है, आप इस बुरी लत को छोड़कर जीवन को बेहतर बनाकर अपने परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन यापन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ने का मन बनाकर आने वाले हर मरीज को डॉक्टरी सुविधा, दवाइयां सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के इलाज के बाद भी उन पर नजर रखी जाए। इस दौरान उनकी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करते हुए समय-समय पर रोगियों का नियमित फॉलोअप किया जाए। उन्हें स्वस्थ और सुखी जीवन जीने को प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इस बुराई को समाज से मिटाने तथा नशा मुक्त समाज का निर्माण करने के लिए सभी को आगे आना होगा। यदि कोई व्यक्ति नशा बेच रहा है अथवा सेवन कर रहा है तो इसकी सूचना पुलिस-प्रशासन व हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री मोबाइल 9050891508 पर दें।