फरीदाबाद-04 दिसम्बर 2024
बता दें कि 02 दिसम्बर की रात को दुर्गा शक्ति की टीम 4 रात्रि में गस्त पर थी, टीम को समय करीब 1:30 AM रात्रि में एक महिला हार्डवेयर चौक पर पर मिली जिसको वहा खडे होने का कारण पूछताछ तो उसने बताया कि उसका नाम मीरा है। वह डबुआ कॉलोनी में रहती है। अब वह अपने घर जाने के लिए ऑटो के लिए खडी है। जिस पर दुर्गा शक्ति टीम ने सरकारी गाङी में महिला को उसके घर पहुंचाया। परिजनो ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया।
फरीदाबाद पुलिस के द्वारा पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार रात्रि के समय महिला को कोई साधन/पब्लिक ट्रांसपोर्ट नही मिल पा रहा हो और अकेली असुरक्षित महसूस कर रही है तो वह फरीदाबाद पुलिस द्वारा जारी किए गए कंट्रोल रूम नंबर 9999150000, 0129-2227200, 7290010000 पर संपर्क करके पुलिस की मदद ले सकती है। जिसमें उसके नजदीकी दुर्गा शक्ति, PCR या ERV टीम उस महिला से संपर्क करके उसे सुरक्षित घर तक छोड़ेगी।



