ड्रिंक एंड ड्राइविंग की चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने यूपी से चोरी बाइक सहित आरोपी को किया काबू

0
6

चालान मशीन में बाइक के नंबर फिड करते ही पता लगा बाईक चोरी की है।
मार्च 2016 मे थाना कोतवाली नगर, एटा में दर्ज है मुकदमा

शुक्ला मैरिज गार्डन एटा के सामने से चोरी हुई थी बाइक।ड़ीसीपी जसलीन कौर ने पुलिस कर्मियों को शाबाशी दी

फरीदाबाद, 10 जनवरी: डीसीपी जसलीन कौर के निर्देश पर कल 9 जनवरी सायं ट्रैफिक पुलिस द्वारा ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग के संबंध में चेकिंग की जा रही थी।

बड़खल चौक पर मौजूद टीआई सेंट्रल इंस्पेक्टर दर्पण, चौक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कैलाश, सिपाही रविन्द्र और होमगार्ड प्रशांत व ललित मौजूद थे कि समय करीब 8 बजे बाइक सवार एक शख्स को रोका गया जिसको एल्को सेंसर से चेक किया जा रहा था, दौराने चेकिंग उसकी होंडा बाईक का नंबर चालान मशीन में फिड किया गया तो पाया कि यह बाईक चोरी की है और थाना कोतवाली नगर, एटा मे वर्ष 2016 मार्च मे चोरी का मुकदमा दर्ज है। चोरी की बाइक सहित आरोपी को काबू किया गया। डीसीपी जसलीन कौर टीआई सेंट्रल इंस्पेक्टर दर्पण कुमार ने चोरी की बाईक की सुचना थाना प्रबंधक कोतवाली नगर एटा को दी, पता लगा की किदवई नगर, एटा निवासी फारूक कि शिकायत पर थाना कोतवाली मे शुक्ला मैरिज गार्डन के सामने से हुई चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। ड़ीसीपी जसलीन कौर ने पुलिस कर्मियों को शाबाशी दी

काबू किए आरोपी को मजीद पूछताछ के लिए बाईक सहित क्राइम ब्रांच के हवाले किया गया है। आरोपी यूपी का रहने वाला है और वर्तमान में पिछले 7/8 महीने से तिलपत फरीदाबाद में रह रहा है और किसी वर्कशापँ में कार्यरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here