जलाभिषेक शोभा यात्रा के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाक्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट किए नियुक्त : जिलाधीश नेहा सिंह

0
2

जिलाधीश नेहा सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता-1973 की धारा 22(।) और 23 (॥) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए 21 जुलाई 2024 को जलाभिषेक शोभा यात्रा का कार्यक्रम पूर्ण होने तक जिला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए विभिन्न अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।
जिलाधीश नेहा सिंह द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत थाना क्षेत्र हथीन के लिए लोक निर्माण विभाग हथीन के उपमंडल अभियंता दिलबाग सिंह, थाना बहीन क्षेत्र के लिए बहीन के नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, थाना क्षेत्र उटावड़ के लिए सिंचाई विभाग पलवल के एसडीओ लखन सिंह, शहर थाना पलवल क्षेत्र के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, सदर थाना पलवल क्षेत्र के लिए पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता दिपेंद्र राज, कैंप थाना पलवल क्षेत्र के लिए लोक निर्माण विभाग पलवल के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव, थाना क्षेत्र गदपुरी के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पलवल के एसडीओ पंकज पंवार, थाना क्षेत्र चांदहट के लिए पंचायती राज पलवल के एसडीओ पवन कुमार, थाना क्षेत्र होडल के लिए सिंचाई विभाग होडल के उपमंडल अभियंता सुभाषचंद्र, थाना मुडकटी क्षेत्र के लिए पंचायती राज पृथला के एसडीओ पोहप सिंह तथा थाना हसनपुर क्षेत्र के लिए पंचायती राज पलवल के एसडीओ अंकित कुमार और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए जिला नगर योजनाकार नरेंद्र नैन को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट दंड प्रक्रिया संहिता-1973 में प्रदत्त कार्यकारी मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग करेंगे। एसडीएम पलवल, होडल व हथीन अपने-अपने संबंधित क्षेत्र के सम्पूर्ण इंचार्ज रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here