Front News Today: पूरा उत्तर भारत शीत लहर में डूबा हुआ है और ज़रूरत मंद लोगों को इस समय गरम कपड़ों की आवश्यकता बढ़ गयी है इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए नव वर्ष की संध्या पर हमारे ई॰एम॰ सी॰ टी॰ एनजीओ के सदस्यों द्वारा ज़रूरत मंद लोगों को सर्दियों के कपड़े का वितरण किया गया जिसमें ग्रेटर नॉएडा तिगड़ी गोलचक्कर के आस पास की 2 झुग्गियों में रहने वाले क़रीब 200 लोगों को जिसमें छोटे बच्चों, बुजुर्गों महिलाओं एवं पुरुषों समेत सभी लोगों को सर्दी के कपड़े, जैकेट, स्वेटर, गरम पायजामे, जूते, मोजे की व्यवस्था की गयी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनामिका कुमारी, समिता शर्मा शाह, सौम्या श्रीवास्तव , राहुल सारस्वत, अनामिका सारस्वत, अमित गिरी, रश्मि पाण्डेय का रहा विशेष रूप ने सहियोग नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान तथा श्रीमती शहनाज़ खान का रहा। कार्यक्रम को सकुशल करवाने के लिए एस॰एच॰ओ॰ बिसरख श्री मुनीश चौहान , एस॰आई॰ श्री अवशेष भाटी एवं टीम का सहियोग प्रार्थनीय है।