भिवानी, 23 जुलाई। स्थानीय चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में पीएनडीटी-जिला टास्क फोर्स एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित हुई। सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव रखे गए, जिन पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. शांडिल्य की अध्यक्षता में कमेटी के समक्ष रखे आठ विभिन्न प्रकार के मामलों के हर पहलू पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। कमेटी के समक्ष महादेव अल्ट्रासाउंड कलर डॉपलर एवं डायग्नोस्टिक सेंटर भिवानी, चुघ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल भिवानी, आंचल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं मैटरनिटी सेंटर भिवानी, श्री बाबा योगी नेता नाथ अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भिवानी, एमके अस्पताल भिवानी, स्पेस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भिवानी, ईएसआई अस्पताल भिवानी व शर्मा अल्ट्रासाउंड सेंटर तोशाम से संबंधित मामलें रखें गए। बैठक में अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट को रिन्यू करने, अल्ट्रासाउंड मशीन शिफ्ट करने, ऑप्रेटर रखने, सीटी स्कैन, यूएसजी व इको मशीन के ऑप्रेटर रखने, पुरानी मशीन को डी~सील करने आदि से संबंधित मामलों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि कमेटी में रखे गए सभी एजेंडों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जिला में कन्या भ्रूण हत्या की पूर्ण रूप से रोकथाम के लिए पूरी सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि लिंग जांच की सूचना मिलने पर बिना किसी विलंब के छापामार कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि एडवाइजरी कमेटी में रखे गए प्रस्तावों पर कमेटी सदस्यों की राय पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डीए अश्वनी बजाज, डिप्टी डीए आजाद मलिक, डॉ. यतिन गुप्ता, डॉ. सुनीता सांगवान, डॉ. रीटा, पीओआईसीडीएस वैशाली, नोडल ऑफिसर डॉ. अजय, एडवोकेट राजेश व कमेटी सदस्य सुनील वर्मा आदि मौजूद थे।