भाजपा के पास 10 वर्षों का हिसाब देने के नाम पर कुछ भी नहीं : रोहित नागर
फरीदाबाद : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता रोहित नागर रविवार को पलवली गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीण बिजली की समस्या से काफी आहत दिखे और पलवली गांव में मात्र 3 से 4 घंटे बिजली आ रही है, जिसको लेकर उनका आक्रोश साफ दिखाई दिया। बिजली समस्या को लेकर गांव वालों ने तीन दिन पहले रोड जाम किया था, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। रोहित नागर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार केवल लोक लुभावनी बातें करना जानती है। धरातल पर सच्चाई लोगों की सोच से परे हैं। फरीदाबाद जैसे स्मार्ट सिटी शहर में भी लोग बिजली, पानी, सडक़, सीवर के लिए तरस रहे हैं और भाजपा के नेता चांद पर जाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कांग्रेस कमेटी द्वारा हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम चला रही है, जिसमें भाजपा से बीते 10 वर्षों का हिसाब मांगा जा रहा है। लेकिन, बड़े दुख की बात है कि 10 साल में इनके पास देने के लिए कुछ है ही नहीं। केवल खोखली बातें और झूठे वादों से ये लोग जनता का पेट भरते आए हैं। आज जनता इनकी मक्कारी को समझ चुकी है और इनके झूठ का गुब्बारा जल्द ही फूटने वाला है। रोहित नागर ने कहा कि बिल्डरों से सेटिंग करके सोसायटीज व मां अमृतानंदमयी अस्पताल को पूरी बिजली दी जा रही है, जबकि ग्रामीणों के साथ भेदभाव बरता जा रहा है। उन्होंने बिजली निगम के एसई जितेन्द्र ढुल से बात की ओर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने व पलवली गांव में पूरी बिजली सप्लाई दी जाने की मांग की। एसई ने कहा कि मुझे फरीदाबाद में चार्ज संभाले अभी 5 दिन हुए हैं, जल्द ही पलवली गांव के लोगों की समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। जो एस्टीमेट पास है और वर्क ऑर्डर हो चुका है, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और गांव की लाइन को जोड़ा जाएगा। रोहित नागर ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि गांव के शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर सडक़ तक नहीं है, कीचड़ से होकर ग्रामीणों को अर्थी लेकर शमशानघाट जाना पड़ता है। ऐसे में भाजपा के बड़े-बड़े दावे निरर्थक साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के हक की लड़ाई लड़ेंगे और उनको उनका हक दिलवाकर रहेंगे। इस अंधी-बहरी सरकार को अब विदा करने का समय आ गया है। इस मौके पर गांव पलवली के पंडित धर्मवीर भारद्वाज , पंडित भीम , पंडित त्रिलोक भारद्वाज, पंडित रविंदर भारद्वाज, पंडित अनिल भारद्वाज, पंडित आशु भारद्वाज, पंडित आनंद दीक्षित , पंडित प्रशांत भारद्वाज मौजूद रहे।