Front News Today (Azamgarh): जनपद आज़मगढ़ में रेलवे को एक बड़ी सौगाल मिल रही है। आज आज़मगढ़ और मऊ के बीच 43 किलोमीटर रेलवे ने विद्युतीकरण कर इस रास्ते को जाँचा, जिसका प्रमाणपत्र मिलने के बाद इस पर इलेक्ट्रिक इंजिन चालू कर दिया जाएगा।
रेलवे के मोहम्मद लतीफ खान, रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) ने मऊ से आज़मगढ़ तक विद्युतीकरण की जांच के लिए आज आज़मगढ़ पहुंचे। इनके द्वारा जांच के बाद प्रमाण पत्र देने के बाद इस रास्ते को इलेक्ट्रिक इंजिन के लिए खोल दिया जाएगा। जनपद मऊ से चलकर आजमगढ़ रेलवे के कई अधिकारी पहुंचे। DRM ने बताया कि जांच में सब सही पाए जाने के बाद 2 से 3 दिन में चालू हो जाएगा। इसके बाद इस रास्ते पर इलेक्ट्रिक रेलवे का संचालन शुरू हो जाएगा। मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर DRM ने कहा कि आज़मगढ़ से शाहगंज तक दिसंबर तक का विद्युतीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।
रामाश्रय पांडेय ( DRM वाराणसी )