एमओबीए का पहला मोबाइल रन: भारत को अपना पहला मोबाइल एमओबीए गेम क्‍लैश ऑफ टाइटंस मिला

0
181

क्‍लासिक 5वी5 एमओबीए गेम में यूजर्स 56 से ज्‍यादा टाइटंस के साथ रियल-टाइम बैटल्‍स का मजा ले सकते हैं और उन्‍हें एकदम नई स्किन्‍स पहना सकते हैं

9 फरवरी 2022: बहु-प्रतीक्षित टाइटल क्‍लैश ऑफ टाइटंस को देश में हाल ही में लॉन्‍च किया गया था। इसे भारतीय यूजर्स के लिये कस्‍टमाइज्‍ड किया गया है। इस गेम ने 23 दिसंबर, 2021 को एंड्रॉइड और आईओएस प्‍लेटफॉर्म्‍स पर कदम रखा था और यह भारत का पहला मल्‍टीप्‍लेयर ऑनलाइन बैटल एरेना (एमओबीए) है, जिसे केवल मोबाइल/ हाथ में रखे जाने वाले डिवाइसेस के लिये डेवलप किया गया है।

भारत में कई गेमर्स ने अपने पीसी पर स्‍पष्‍ट रूप से रोमांचक एमओबीए फॉर्मेट का मजा लिया है। क्‍लैश ऑफ टाइटंस भारतीय गेमर्स के लिये पहली बार मोबाइल फोन पर एमओबीए गेम खेलने के जोश से भरे अनुभव को पूर्णता दे रहा है और प्‍लेयर्स को गेम का मजा कभी भी और कहीं भी लेने की अनुमति दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here