*रोजगार विभाग का साप्ताहिक व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम शुरू

0
0

रोजगार विभाग हरियाणा की ओर से बच्चों को रोजगार के प्रति आकर्षित करने के लिए साप्ताहिक व्यावसायिक रोजगार मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी मनीता यादव ने देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो गया है और 26 जुलाई तक मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व आईटीआई के विद्यार्थियों को उनके जीवन के लक्ष्य निर्धारण और उनके कैरियर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी से अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को स्वरोजगार के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान डीएचओ मनदीप यादव, जिला रोजगार अधिकारी मनीता यादव, एआईएफ राजकुमार आदि के द्वारा विद्यार्थियों को स्वरोजगार प्रशिक्षण व ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में जानकारी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here