(Front News Today / राजेश कुमार, सिवान, बिहार) किसी भी समाज गांव या शहर के विकास का पैमाना यह होता है कि उस समाज गांव या शहर में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए सरकार क्या कर रही हैं अथवा विधायिका उनके विकास एवं कल्याण के लिए किन कानूनों को अस्तित्व में ला रही हैं और कार्यपालिका उन कानूनों और यह योजनाओं को किस तरह लागू करवा रही है हम आपको रिपोर्ट दिखाने जा रहे हैं बिहार के सिवान जिला के सिसवन प्रखंड में अवस्थित कचनार गांव की महिला कमला कुंवर कि अनुसूचित जाति से संबंधित इस महिला के गांव में स्थित खटियाणी पूर्वजों के जमीन को गांव के दबंगों द्वारा अधिक्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है और जब यह गरीब असहाय महिला गांव के दबंगों और भू माफियाओं को अपनी जमीन अतिक्रमण करने से मना करती है तो उसको गांव के दबंगों और भू माफियाओं द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो जाए जा रहा है गाली गलौज की जा रही है सत्यापन की धमकी दी जा रही है यहां यह भी बताना जरूरी है कि पीड़ित महिला को आज तक सरकार की जन कल्याण योजना इंदिरा आवास विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन भी इस महिला की परेशानियों को लेकर मौन साधे हुए हमारी सरकार की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं उससे संबंधित तमाम खोखले दावे किए जाते हैं अभी हम कहां खड़े हैं हमें इस वीडियो को देखने के बाद पता चलेगा