एनएसजी कमांडो बन सचिन हरसाना ने बढ़ाया फरीदाबाद का मान : लखन सिंगला कांग्रेसी नेता ने घर पहुंचकर दी सचिन व उसके परिवार को बधाई

Date:


फरीदाबाद। 
मांगर गांव निवासी किसान बाबूराम के बेटे सचिन हरसाना के एनएसजी कमांडो नियुक्त होने पर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला आज भारत कालोनी स्थित उनके निवास पर पहुंचे और इस उपलब्धि पर सचिन व उसके परिवारजनों को बधाई दी। इस दौरान लखन सिंगला ने सचिन हरसाना व उसके पिता बाबूराम का मुंह मीठा कराया और कहा कि सचिन ने एनएसजी कमांडो बनकर पूरे फरीदाबाद का मान देशभर में गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस युवा ने अपनी मेहनत के बल पर यह मुकाम हासिल किया है और यह साबित कर दिया कि अगर संकल्प दृढ़ हो तो हर मुश्किल को पार करके लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। श्री सिंगला ने सचिन के पिता बाबूराम को भी बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि में उनका भी भरपूर योगदान रहा है क्योंकि उन्होंने भी अपने बेटे को देश सेवा के लिए प्रेरित किया और परिवार से मिली प्रेरणा के बल पर भी सचिन ने यह मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर सचिन के भाई जयवीर, कर्मबीर खटाना, संदीप वर्मा, विजय भीम बस्ती, संजय कुमार, सुरेंद्र अग्रवाल, गंगाराम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलब है कि सचिन साल 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। कश्मीर, लेह लद्दाख, कारगिल व पुणे मेें उनकी पोस्टिंग रही है, चार महीने पहले भारतीय सेना की तरफ से उनका चयन एनएसजी कमांड के लिए हुआ, तीन महीने मानेसर गुरुग्राम में कमांडो के लिए उनका कड़ा प्रशिक्षण हुआ। 14 जनवरी को उनकी पासिंग आउट परेड हुई, अब एक महीने की छुट्टी के बाद वे एनएसजी ज्वाइंन करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...