भिवानी, 29 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत वन विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम न्यायाधीशों द्वारा किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन देशराज चालिया ने एक पौधा लगाकर किया। उनके साथ ही सभी न्यायिक अधिकारियों द्वारा एक-एक पौधा लगाया गया।
सेशन जज देशराज चालिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबका दायित्व है। बिगड़ते पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ ही एकमात्र विकल्प है, जो वातावरण को शुद्ध कर सकता है और भरपूर ऑक्सीजन भी दे सकता है, ऐसे में पेड़ लगाना बेहद जरूरी है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कम सीजेएम पवन कुमार ने बताया कि इस मुहिम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा भरा रखना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। यह तभी संभव हैं, जब प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पौधारोपण कर उनका संरक्षण करे। ऐसे करने से ही हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं।
इस अवसर पर प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट जसवीर सिंह सिंधु, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉक्टर संजीव आर्य, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय पाराशर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार,अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरुचि अत्रेजा सिंह, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रमजीत अरोड़ा, सिविल जज सीनियर डिवीजन जोगिंदर सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मीता कोहली, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन सोहनलाल मलिक, सिविल जज जूनियर डिवीजन सृष्टि, सिविल जज जूनियर डिवीजन हार्दिक सचदेवा
सहित डी.एफ.ओ. डा. राजेश वत्स व वन विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।