सी-विजिल एप पर नहीं मिली कोई शिकायत
चरखी दादरी, 7 सितंबर। विधानसभा आम चुनाव के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए लघु सचिवालय में शिकायत मॉनिटरिंग एवं कंट्रोल रूम तथा कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जहां सी-विजिल व हेल्पलाइन 1950 पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग व समाधान किया जा रहा है। यह कन्ट्रोल रूम 24 घंटे काम कर रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकार एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि जिला में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लागू की गई आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना प्राथमिकता के आधार पर करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित शिकायतों को दर्ज करके उनके समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जा चुका है जो 24 घंटे काम कर रहा है। अभी तक कुल 22 शिकायतें आई हैं और सभी का समाधान भी किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शराब, नकदी, आभूषण, कपडे व अन्य उपहार बांटने की सूचना मिल जाती है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट सी-विजिल एप पर दे सकता है। इस साधारण मोबाइल ऐप का उपयोग करके, नागरिक लाइव फोटो या वीडियो को कैप्चर करके चुनाव आयोग के सी-विजिल एप पर अपलोड कर सकता है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का स्पष्ट प्रमाण मिलते ही चुनाव तंत्र तुरंत हरकत में आ जाता है और शिकायत मिलने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिकायतकर्ता को यह लिखने की भी जरूरत नहीं होगी कि वह कहां से है क्योंकि ऐप स्वचालित रूप से स्थान का पता लगा लेता है। उन्होंने आमजन से बिना किसी डर, भय और प्रलोभन के अपने मत का सही प्रयोग करने और लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भाग लेने की भी अपील की।