– आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने जेल का किया निरीक्षण
रोहतक,16 जुलाई: हरियाणा महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने आज जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सोनिया अग्रवाल ने जेल में बंद महिला कैदियों से बातचीत की। कैदियों द्वारा किए गए अपराधों और महिलाओं को जेल में मिलने वाले मौलिक अधिकारों की समीक्षा भी की। उन्होंने महिला बंदियों की स्थिति के बारे में जेल अधिकारियों से बातचीत भी की। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी महिला को अपराधी नहीं, अपितु अपने घर की स्वामिनी बनना चाहिए।
सोनिया अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विचाराधीन तथा सजायाफ्ता दोनों श्रेणी की महिला कैदियों से बातचीत की है। उन्हें जेल के अंदर तमाम जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जेल में बंद महिला कैदियों को अपने किए पर पछतावा भी हो रहा है लेकिन अब इसका कोई लाभ नहीं है, क्योंकि अपराध की सजा तो निश्चित रूप से भुगतनी पड़ेंगी। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर सिलाई, पुस्तकालय व बागवानी जैसी सुविधाएं हैं। महिला बंदी अपनी रुचि के मुताबिक उपरोक्त कार्य कर सकती है। जेल में उनके रहने व खाने की व्यवस्था भी संतोषजनक है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपराध पर नियंत्रण के लिए महिला आयोग के अलावा विभिन्न संस्थाएं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इस दौरान जेल अधीक्षक सत्यवान भी मौजूद थे।