फरीदाबाद, 5 जनवरी : लव कुश फाउन्डेशन के चेयरमैन डॉ. योगेश भाटिया ने नववर्ष के उपलक्ष में श्री हनुमान मन्दिर एनआईटी 3 में नि:शुल्क मल्टी स्पेशियलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें करीब 150 मरीजों ने शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों से परामर्श लिया तथा 11 मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन संस्था द्वारा करवाया जा रहा है।डॉ. योगेश भाटिया के पिता डॉ. सुदेश कुमार भाटिया वर्षों से समय समय पर निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन करते आए हैं जिससे हजारों लोग लाभान्वित हुए हैं। कैंप में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा नि:शुल्क परामर्श, उपलब्धता अनुसार निशुल्क दवाईयां तथा 50 प्रतिशत शुल्क पर अल्ट्रासाउंड व रूक्रढ्ढ जांच आदि संस्था द्वारा उपलब्ध करवाए जाते हैं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे डॉ. उमेश कोहली (हृदय रोग विशेषज्ञ) तथा विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. रवि भाटिया (ईएनटी सर्जन), डॉ. अजय गुप्ता (जनरल सर्जन), डॉ. तनुज भाटिया (यूरोलोजिस्ट), डॉ. संजय टुटेजा (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. संदीप मल्होत्रा (संतोष हॉस्पीटल), डॉ. संदीप बब्बर (चर्म रोग विशेषज्ञ), राज वोहरा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं इनसो अध्यक्ष रवि शर्मा आदि ने शिरकत की।इस कैम्प में लव कुश फाउन्डेशन के सहयोगी रहे भीम सिंह, किशोर शर्मा, प्रेम राजपुरोहित, प्रमोद गिरधर, साहिल अरोड़ा, विश्व जागृति मिशन (फरीदाबाद मण्डल) ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।