फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेश अनुसार व मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत इलाका सूरजकुण्ड मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक पुलिसिंग सेल ने स्थानीय लोगों को यातायात नियमों की पालन करने बारे अवगत कराया| सामुदायिक पुलिसिंग सेल की टीम द्वारा नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया| सूरजकुंड रोड पर हैवी व्हीकल ड्राइवर को यातायात नियमों के बारे में बताया और पंपलेट वितरित किए| नशा मुक्ति टीम द्वारा इलाका सूरजकुंड में डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया गया| मानव रचना कॉलेज सूरजकुंड मे आयोजित “MSMEs for India” कार्यक्रम में भी सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा हिस्सा लिया और लोगों को नशे, Dail 112,ट्रिप मॉनिटरिंग और क्राईम अगेंस्ट वूमेन के बारे जागरूक किया गया|



