1.076 किलोग्राम चरस व 550 ग्राम गांजा बरामद
फरीदाबाद– पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में फरीदाबाद पुलिस की विभिन्न अपराध शाखाओं की टीमों ने अवैध नशा बेचने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 1.076 किलोग्राम चरस व 550 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी इंद्रजीत वासी सुखरोली, संत कबीर नगर, उत्तर प्रदेश को शिव मंदिर, हरकेश नगर के पास से 1.076 किलोग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उक्त चरस को गोरखपुर से 1,30,000 रुपये में खरीद कर लाया था। वहीं अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अमरनाथ वासी नियर न्यू पेट्रोल पंप, गणेश झुग्गी, जिला फरीदाबाद को अनखीर चौक के पास से 550 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपी इंद्रजीत को माननीय अदालत में पेश कर 6 के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जबकि आरोपी अमरनाथ के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई।



