फरीदाबाद- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल IPS के दिशानिर्देश अनुसार द्वारा जिले के सभी डीसीपी एसीपी तथा थाना व चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला तथा शराब के ठेके चेक करने के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए गए थे जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस ने उक्त स्थानों पर चेकिंग की।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस अधिकारियों को चुनाव के संबंध में अहम दिशा निर्देश दिए गए जिसके चलते डीसीपी व एसीपी स्तर के अधिकारियों द्वारा उनके क्षेत्र के होटल रेस्टोरेंट, धर्मशाला व शराब के ठेकों की चेकिंग की गई जिसमें शराब के ठेके बंद पाए गए और होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को चुनाव के संबंध में निर्देशित किया गया। होटल व धर्मशाला संचालकों को निर्देशित किया गया कि वह होटल व धर्मशाला में ठहरने वाले व्यक्तियों की आईडी अच्छे से जांच लें और विधानसभा क्षेत्र के बाहर का कोई व्यक्ति होटल/धर्मशाला में न रुके। चुनाव के मद्देनजर शराब के ठेके बंद रहेंगे और यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी।