फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त, सेन्ट्रल, उषा के मार्गदर्शन में थाना सेक्टर-17, पल्ला व सेन्ट्रल की टीम ने आमजन को खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर तथा लोगो के बीच जाकर नशे के दुष्परिणामों व साइबर फ्रॉड की जानकारी देकर जागरुक किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल उषा के मार्गदर्शन में थाना सेक्टर-17 टीम ने ओल्ड मेट्रो स्टेशन, पर लोगो के बीच जाकर नशे के दुष्परिणामों बारे जागरुक किया। लोगो को बतलाया गया कि नशे से स्वास्थ के साथ साथ धन की भी हानि होती है। कुछ युवाओं को गलत संगत के कारण कम उम्र में ही नशे की लत लग जाती है। जिससे वह स्वयं अपने आपको व अपने परिवार को विनाश की तरफ धकेल देता है। नशे के आदी व्यक्ति, नशे की पूर्ती के लिए अपराध का रास्ता अपना लेते है। इस लिए हमें नशे से दुरी बना कर रखनी चाहिए। इसी क्रम में थाना सेंट्रल की टीम पुलिस चौकी सेक्टर 15 ने स्कूल में छात्रों को, पुलिस चौकी नवीन नगर ने पार्क में लोगों तथा पुलिस चौकी सेक्टर 14 की टीम ने पार्क में लोगों को रस्सा कशी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराकर नशे के दुष्परिणामों के बारे जागरुक किया है। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि नशा तस्करो के बारे में फरीदाबाद पुलिस के कैन्ट्रोल रुम नम्बर 9999150000 व 0129-2227200 पर सूचित करे, इसके अतिरिक्त नारकोटिक्स कैन्ट्रोल ब्यूरो हरियाणा के हेल्पलाईन नम्बर 9050891508 पर भी सूचना दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।