कावड़ यात्रा को लेकर फरीदाबाद पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

0
4

कालन्दी कुंज से आगरा नहर रोड को कावड़ यात्रियों के लिए किया गया रिजर्व, अन्य वैकल्पिक मार्ग का करें प्रयोग

फरीदाबाद -बता दे कि श्रावण माह में कावड़ियों द्वारा हरिद्वार/ ऋषिकेश से गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाता है। कावड़ यात्रा को मध्य नजर रखते हुए फरीदाबाद पुलिस द्वारा कालन्दी कुंज से आगरा नहर रोड कैली और जाजरू के बीच अंडरपास पुल नम्बर 2 तथा कैली फ्लाईओवर नजदीक देवांश बैंकेट हाल सडक मार्ग को पैदल कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी वाहन चालको को सूचित किया जाता है कि 22 जुलाई से 2 अगस्त तक कावंड यात्रा का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है। जिस संबंध में कालन्दी कुंज, आगरा नहर रोड के साथ दुर्गा बिल्डर सैक्टर 91 पुल, सेहतपुर पुल बाईपास रोड, पुराना पल्ला पुल, ऐतमादपुर पुल शमशान घाट के पास, सैक्टर 28- 29, खेडी पुल, सैक्टर 17 पुल, सैक्टर 14 पुल, बी.पी.टी.पी पुल, बडौली पुल, सैक्टर 8 पुल, तिगांव पुल, चन्दावली पुल, आई.एम.टी पुल, सौतई पुल, जाट/शाहुपुरा चौक, मलेरना पुल, जाजरू पुल, कैली और जाजरू के बीच अंडरपास पुल न0 1, कैली और जाजरू के बीच अंडरपास पुल न० 2 तथा कैली फ्लाईओवर नजदीक देवांश बैंकेट हाल सडक मार्ग को पैदल कावंड यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है किसी भी प्रकार के वाहन का आवागमन प्रतिबंधित है। अतः वाहन चालक उपरोक्त सडक मार्ग का प्रयोग करने से बचें तथा अन्य वैकल्पिक मार्ग जैसे मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग व बाईपास रोड इत्यादि सडक मार्ग का प्रयोग करें

कुछ कावंड यात्री राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर बदरपुर बार्डर से सीकरी होते भी अपने गन्तव्य पर पहुंचेगें । जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर LEFT LANE आरक्षित की गई है अतः दिल्ली से पलवल जाने वाले वाहन चालक अपने वाहन दाहिने तरफ की 2 लेन में धीमी गति से चले।

बाईपास पर वाहनो का आवागमन जारी रहेगा अतः कावंड यात्री इस मार्ग का प्रयोग करने से बचें ।

आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है यातायात नियमों का पालन करे ।

यातायात सहायता के लिए 0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here