फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस के अभियान जारी, परिणाम स्वरूप गांव/वार्ड हुए नशा मुक्त, लगाए गए हैं साइन बोर्ड

0
6

फरीदाबाद- 22 दिसंबर 2024

बता दे कि नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत फरीदाबाद को नशा मुक्त बनाने के लिए फरीदाबाद पुलिस का लगातार प्रयास जारी है जिसके अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज, पार्क, बस स्टैंड इत्यादि भीड़-भाड़ वाले स्थान पर जागरूकता कार्यक्रम कराये जाकर गांव व वार्ड को नशा मुक्त कराया जा रहा है।

नशा मुक्त फरीदाबाद अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के मार्गदर्शन में फरीदाबाद के सेक्टर 30, सेक्टर 31, सेक्टर 29, सेक्टर 16, सेक्टर 16 A, सेक्टर 18, महावीर कॉलोनी, गांव बसंतपुर, दीपावली कॉलोनी इत्यादि स्थानों को नशा मुक्त कराकर बैनर लगाए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। युवा पीढ़ी शुरुआत में नशे को शौक के तौर पर अपना आती है फिर धीरे से इसकी लत लग जाती है और युवा पीढ़ी नशे की आदी हो जाती है।

युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसकर अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। युवाओं द्वारा नशे को छोड़ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल कार्य हो जाता है। नशा इंसान के स्वास्थ्य के ऊपर बहुत बुरा प्रभाव डालता है। ह्यूमन बॉडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता काम हो जाती है। जिसकी वजह से उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां जकड़ लेती हैं और इंसान को अंदर से खोखला कर देती हैं।

पुलिस टीम द्वारा आमजन को नशा से बचने व टोल फ्री न. 9050891508 पर अपने एरिया में नशा बेचने वालो के खिलाफ सूचना देने बारे जागरूक किया जा रहा है, सूचना देकर शहर को नशा मुक्त बनाने में अहम भूमिका निभाकर फरीदाबाद पुलिस का सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here