ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया संपन्न: जिला निर्वाचन अधिकारी

0
0

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरा हुआ रेंडमाइजेशन

विधानसभा के अनुसार होगा दूसरा रेंडमाइजेशन

डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट के प्रथम चरण के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सोमवार को संपन्न की गई। लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित रेंडमाइजेशन विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर ईवीएम मैनेजमेंट सिस्टम के जरिये ईवीएम का रेंडमाइजेशन संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में ईवीएम का रेंडमाइजेशन विधानसभा के अनुसार होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के नियमानुसार जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि ईवीएम रेंडमाइजेशन एक अहम प्रक्रिया है जिसके जरिये ईवीएम का रैंडम तरीके से सॉफ्टवेयर के माध्यम से आवंटन होता है। उन्होंने बताया कि झ’जर जिले में चारों (बेरी, बादली, बहादुरगढ़, झ’जर) विधानसभा में 807 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिनके लिए ईवीएम का आवंटन सॉफ्टवेयर रैंडम तरीके से करता, यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है जो राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी हुई है। डीसी ने बताया की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की संतुष्टि के बाद प्रथम चरण के रैंडमाइजेशन को पूरा करते हुए डाटा लॉक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद सेंट्रल ईवीएम वेयर हाउस से आवंटित ईवीएम स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं। यह प्रक्रिया भी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरी हुई है। इस अवसर पर एडीसी सोलनी शर्मा, एसडीएम एवं आरओ बादली सतीश यादव, एसडीएम एवं आरओ झज्जर रविंद्र यादव, एसडीएम एवं आरओ बहादुरगढ़ परमजीत सिंह, एसडीएम एवं आरओ बेरी रविंद्र मलिक, डीआईओ अमित बंसल, इलेक्शन नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार के अलावा राजनीतिक दलों की तरफ से कांग्रेस पार्टी की तरफ से विकास, बीएसपी की तरफ से सत्य प्रकाश, बीजेपी से पंकज शर्मा, आप पार्टी से जोगिंद्र आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here