Front News Today: मोतीलाल गैंग (डी-74) का है सक्रिय सदस्य रहा शराब माफिया। 20 पर की जाएगी गैंगेस्टर की कार्रवाई।
जनपद जनपद में जहरीली शराब से मौत के मामले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पांच इनामी शराब माफिया को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इनके विरुद्ध थाना पवई में आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके ऊपर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था, इसके साथ ही पुलिस द्वारा 25 हजार के इनामी बदमाश व मोतीलाल गैंग (डी-74) के सक्रिय सदस्य रवि यादव उर्फ रविकान्त निवासी अताईपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शरद यादव उर्फ मिन्टू निवासी शेरजहांपुर थाना पवई, प्रमोद यादव निवासी शेरजहांपुर थाना पवई, अमित सिंह निवासी शेरजहांपुर थाना पवई, बबलू सिंह उर्फ दयानन्द सिंह निवासी शेरजहांपुर थाना पवई को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जहरीली शराब मामलों में अब तक पांच गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमें दर्ज किये गये हैं जिनमें करीब 19 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया कि अभी भी करीब 20 ऐसे शराब माफिया हैं जिन पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जानी है। जिन पर भी गैंगेस्टर लगा है उनकी सम्पत्तियों की जांचकर जब्ती करण की कार्रवाई की जा रही है।
सुधीर कुमार सिंह ( पुलिस अधीक्षक ) आजमगढ़