लोक कलाकार गांव-गांव पहुंचकर लोकगीतों के माध्यम से कर रहे हैं सरकार की योजनाओं का प्रचार :- उपायुक्त अजय कुमार

0
0

रोहतक, 25 जुलाई। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकासात्मक परियोजनाओं तथा उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विशेष प्रचार अभियान जारी है। इस अभियान के तहत विभागीय तथा सूचीबद्ध भजन पार्टियां व नाटक मंडलियां गांव-गांव में जाकर लोक गीतों के माध्यम से लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों तथा उपलब्धियों के बारे में जागरूक कर रही है।

अजय कुमार ने बताया कि विभाग की भजन मंडली व नाटक पार्टी के लोक कलाकारों द्वारा गांवों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित करके चौपालों, सामुदायिक केंद्रों तथा स्कूलों में नुक्कड़ नाटक व लोकगीतों के माध्यम से न केवल सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया जा रहा है, बल्कि सामाजिक बुराइयों की रोकथाम को लेकर भी आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि समाज में फैली बुराइयों को रोका जा सके। लोक कलाकार विशेष प्रचार के दौरान परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, पेंशन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड मौके पर बनाने को लेकर आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, भ्रष्टाचार मुक्त शासन, अंत्योदय सरल केंद्र, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है, ताकि आम आदमी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़ के निर्देशन व उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में विशेष प्रचार अभियान के तहत सभी गांवों को कवर करने के लिए विभागीय व 5 सूचीबद्ध भजन मंडली लगाई गई हैं। ये सभी पार्टीयां हर रोज गांवों में पंहुचकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक परियोजनाओं तथा उपलब्धियों के बारे में जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव खेरड़ी, लाढौत, अजायब, पटवापुर व समरगोपालपुर कलां में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here