भटोला में डीटीपी इनफोर्समेंट की तोड़फोड़ को रोकने पहुंचे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, डीटीपी चौधरी बोले अवैध रूप से राजस्व भूमि पर किए गए हैं कब्जे तोड़े जाएंगे

Date:

डीटीपी ने एक दिन पहले चस्पा किए थे नोटिस, भारी संख्या में तैनात था पुलिस बल, मंत्री की शह के बाद तैश में आए कब्जाधारी, जेसीबी पर किया पथराव

फरीदाबाद, 28 नवम्बर (ब्यूर): ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-79 गांव भटोला में राजस्व संपदा पर हुए अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने पहुंची डीटीपी इनफोर्समेंट की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और तोड़फोड़ के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा, इस दौरान कब्जाधारियों ने डीटीपी की जेसीबी पर पथराव भी किया। डियूटी मजिस्ट्रेट डीटीपी इनफोर्समेंट अधिकारी यजन चौधरी अपनी पूरी टीम और दो जेसीबी को लेकर इस जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जों को तोड़ने पहुंचे थे। दोपहर को कार्रवाई शुरू करते ही उन्होंने वहां 3 एकड़ में अनधिकृत रुप से बनाई गई 3 संरचनाएं, 8 दुकानें, 1 औद्योगिक शेड, 1 ढाबा और 5 चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया गया और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करवाई गई। लेकिन इसी बीच लोगों के विरोध के चलते लोगों के आग्रह पर मौके पर पहुंचे हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने वहां पहुंचकर डीटीपी इनफोर्समेंट की कार्रवाई में दखल देते हुए कार्रवाई को रूकवा दिया। मंत्री राजेश नागर ने डीटीपी इनफोर्समेंट यजन चौधरी को कहा कि आपको कार्रवाई के लिए आना था तो आप मुझे पहले सूचना करते। वहीं चौधरी का कहना था कि फरीदाबाद शहर में जहां भी राजस्व भूमि पर अनाधिकृत कब्जे व अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं। उन पर डीटीपी इनफोर्समेंट अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। तो यहां पहले ही डीटीपी इनफोर्समेंट की टीम ने लोगों के कब्जों पर एक दिन पहले ही नोटिस चस्पा कर खाली करने की सूचना कर दी थी। जिसके बावजूद भी लोगों ने अपने कब्जों से सामान नहीं हटाया। ऐसे में कार्रवाई तो करनी ही थी। वहीं मंत्री की दखल के बाद कब्जा धारियों का हौंसलें बुलंद हो गए और उन्होंने डीटीपी इनफोर्समेंट की कुछ जेसीबी पर पथराव भी किया। हालांकि पथराव एक मिनट बाद ही बंद हो गया। मंत्री राजेश नागर ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके साथ कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि डीटीपी विभाग ने उन्हें सामान हटाने के लिए 24 घंटे का समय भी नहीं दिया और दूसरे दिन ही आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। वहीं लोगों ने बताया कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन भी हैं इस पर स्टे होने के बावजूद भी डीटीपी इनफोर्समेंट ने कार्रवाई कर दी और लोगों के भवनों को तोड़ दिया, शेड तोड़ दिए। जबकि डीटीपी इनफोर्समेंट ने लोगों को साफ कह दिया कि आप लोगों ने इस जमीन की न तो 7ए की एनओसी ली है और न ही कोई लाइसेंस हैं। बिना लाइसेंस और बिना सीएलयू व नक्शा पास के अवैध निर्माण किए हुए हैं। जिन्हें तोड़ा जाएगा। इसलिए डीटीपी इनफोर्समेंट की कार्रवाई को सही बताया। डीटीपी यजन चौधरी ने शुक्रवार की पूरी कार्रवाई की जानकारी डीसी विक्रम सिंह, और डीटीपी विभाग के आला अधिकारियों को भी दी।

भटोला में अवैध निर्माण को तोड़ती डीटीपी की जेसीबी

कार्रवाई को रोकने पहुंचे खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, डीटीपी यजन चौधरी से बात करते हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related