
पूर्व केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर तीन को दी लगभग 3 करोड़ 50 लाख की सौग़ात ,
कहा सेक्टर तीन को मॉडल सेक्टर बनाने की दिशा में करते जा रहे हैं कार्य ,
सेक्टर में गर्मी में पानी की समस्या को देखते हुए नए ट्यूबल की सौग़ात
बल्लभगढ़ ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने आज सेक्टर 3 को करोड़ों रुपए की सौगात दी है।
बल्लभगढ़ सेक्टर 3 में गुरुग्राम कैनाल रोड के साथ से लेकर नाहर सिंह महल के सामने तक ग्रीन बेल्ट को सुंदर बनाने के लिए उसके सौंदर्यकरण के कार्य का शिलान्यास किया।
इसके अलावा उन्होंने सेक्टर तीन पुलिस चौकी रोड के साथ निकलने वाले नाले को भी RMC से बनाने के कार्य का मुहूर्त किया गया ।विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने ग्रीन बेल्ट में लगभग 15 लाख की लागत से लगाए जाने वाले एक बड़े पानी के ट्यूबवेल के कार्य का भी स्थानीय निवासियों से नारियल फ़ुड़वाकर कर शुभारंभ किया।
सेक्टर 3 के लोगों ने विधायक पंडित मूलचंद शर्मा का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया, उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ सेक्टर 3 सबसे पुराना सेक्टर है और इसे सुंदर बनाने की दिशा में कार्य चले हुए हैं सड़कों के चौड़ीकरण से लेकर पार्कों का सौंदर्यकरन और नाले को पक्का करने का कार्य अब शुरू हो चुका है जल्द ही शुरू किए गए कार्य पूरे होंगे।
सेक्टर तीन को एक नई दिशा मिलेगी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने सेक्टर तीन में आज ग्रीन बेल्ट के सौंदर्यकरण का लगभग 40 लाख रुपए की लागत से होने वाले कार्य का मुहूर्त किया इसके अलावा उन्होंने लगभग 3 करोड़ की लागत से नाले निर्माण के कार्य का भी मुहूर्त किया।
इस मौके पर राकेश त्यागी,नवीन चेची,बुद्धा सैनी,
सुरेश कुमार जी, प्रधान 60 गज,
राकेश कुमार जौहरी प्रधान 60 गज,
कर्मवीर प्रधान पॉकेट 1 , 36 गज प्रधान ,
बाबूराम प्रधान पॉकेट 2, 36 गज ,प्रधान
राजिंदर शर्मा ,
पी एल शर्मा
,उपाध्य जी सहित सेक्टर तीन गणमान्य लोग मौजूद रहे ।