फोटो कैप्शन:विशाल दंगल में पहलवानों के हाथ मिलवाते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह , पूर्व विधायक रघूबीर सिंह तेवतिया ,

Date:

फोटो कैप्शन:विशाल दंगल में पहलवानों के हाथ मिलवाते वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह , पूर्व विधायक रघूबीर सिंह तेवतिया

जनसेवा करना मेरा सौभाग्य है : विजय प्रताप
रक्षाबंधन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
खेलों के आयोजन से युवाओं को खेलों की तरफ आगे आने का मौका मिलता है: विजय प्रताप सिंह
फरीदाबाद, । गांव जवां के सरकारी स्कूल में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी विजय प्रताप बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रघूवीर तेवतिया ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मुकेेश भाटी ,चेयरमैन लक्ष्मण तंवर , किरण पाल सरपंच , बिजेन्द्र आर्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम दंगल कमेटी ने मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह का पगड़ी बांध कर स्वागत किया। विजय प्रताप सिंह ने सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं देते कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र और आत्मीय रिश्ते को स्वीकार करने का प्रतीक है। रक्षा बंधन उन सभी भाई-बहन के लिए एक अद्वितीय मौका होता है, जब वे एक-दूसरे के प्रति अपनी स्नेह को व्यक्त कर सकते हैं। उन्होंने दंगल कमेटी सराहना करते हुए कहा कि खेलों के आयोजन से युवाओं को खेलों की तरफ आगे आने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल हमारे युवाओं को प्रेरणा प्रदान करते हैं कि हमें बुरी आदतों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। उन्होंने पहलवानों और आयोजकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कुश्ती कला को संजोकर रखने की आवश्यकता है, इससे शारीरिक व मानसिक दोनों विकास होते हैं। उन्होंने कहा कि ये खेल मिट्टी या ‘मिट्टी’ से भरे अखाड़े में खेला जाने वाला खेल है जो धरती माता का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने गांवों की सरदारी से अनुरोध किया कि पूर्व विधायक रघूबीर सिंह तेवतिया ऐसे व्यक्तित्व जिन्हें पृथला की जनता एक मौका ओर देगी तो वह अपना रिकार्ड वह स्वयं तोड़ेगे और कोई इनका रिकार्ड नहीं तोड़ सकता। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की परम्परा जनसेवा की रही है जब फरीदाबाद जिला भी नहीं बना था हरियाणा भी नहीं बना था महापंजाब था तब गुडगांव हुआ करता था और उस समय हमारे दादा चौ नेतराम पहले जिला परिषद के चेयरमैन होते थे जोकि जनसेवा में हमेशा तत्पर रहते थे उसी परम्परा के तहत उनके पिता चौधरी महेन्द्र प्रताप सिंह जनसेवा में जुटे रहे और पांच बार विधायक रहे अनेक विभागों के केबिनेट मंत्री रहे और लोगों सेवा में लगे रहे और उसी परम्परा के तहत उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है और मेरा सौभाग्य है कि सभी क्षेत्रवासियों ने , समाज ने मुझ पर भरोसा करते हुए जनसेवा का अवसर प्रदान किया है और मै भी लोगों की आकांक्षाओं पर खरा साबित हुंगा । इस अवसर पर उन्होंने दंगल कमेटी को 51 हजार रूपये की सहयोग राशि भेंट की। इस अवसर पर विजय पाल सरपंच,संजय शर्मा ,राजेन्द्र प्रधान , विक्रम सरपंच , रमेश पहलवान, महेन्द्र पहलवान, प्रवीण जून, विष्णू सरपंच ,नरदेव शर्मा , चरण सिंह पहलवान, राजेन्द्र मैम्बर , योगेश पांचाल, वीरेन्द्र कुमार , मोती लाल आर्य ,प्रवीण शर्मा सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित थे । Vijay pratap singh

Previous article
मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, सेक्टर 16, फरीदाबाद, इस साल रक्षा बंधन को एक वास्तविक अनूठे और स्पर्शणीय तरीके से मनाया! “रोटरी क्लब फरीदाबाद – इनर व्हील्स क्लब” की महिलाएँ ने यह अवसर उठाया कि वे असली जीवन के नायकों की महत्वपूर्ण कार्ययोजना को समर्पित करते हैं, जो अपने आप को जीवन बचाने के उद्देश्य में पूरी तरह से समर्पित करते हैं – हमारे प्रिय डॉक्टर। इस रक्षाबंधन पर, समाज की महिलाएँ समूह में एक साथ आईं और मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद के डॉक्टरों के प्रयासों की पहचान और सराहना की। वे उन्हें अपने भाइयों के रूप में मानकर जीवन बचाने के मिशन में समर्पित भाव को सलाम किया और उनकी कलाई पर राखी भी बंधी।
Next article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...