फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की लडाई झगडा करने वाले पर कार्रवाई जारी, इसी क्रम में पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने कार्रवाई करते हुए लडाई झगडे करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोहित वासी सेक्टर-8 ने पुलिस चौकी सेक्टर-11 में शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 17 नवम्बर की शाम को अजय और कपिल अपने साथियों के साथ उसकी जिम पर आये और आते ही उसके साथ हथौडा व लाठी डंडों से मारपिटाई करनी शुरू कर देते है, जिसमें उसे गंभीर चोटे आई। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-11 की टीम ने कार्रवाई करते हुए कपिल (21) व अजय (20) वासी अलीगढ़ हाल सेक्टर-11, साहिल (21) वासी गांव दयालपुर व शक्ति (24) वासी मधुबनी बिहार हाल सेक्टर-10 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अजय की जिम मालिक (पीडित) के साथ कहासुनी हो गई थी, जिसपर आवेश में आकर उसने अपने दोस्तों को बुलाकर पीडित के साथ हथौडा व लाठी डंडों से मारपीट की। चारों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



