फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-10, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप में लगाया कि 16 अप्रैल को उसके पास एक कॉल आया और उसे बताया गया कि उसके क्रैडिट कार्ड पर काफी रिडिम प्वांइट है जिनको कैस में बदलना चाहते हो तो व्हाट्सएप पर दिए गये लिंक पर कार्ड की डिटेल भर दे। लिंक पर कार्ड की डिटेल भरने के बाद उसके खाता से 2,21,501/-रू की पैमेंट कट गई। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए कपिल (24) वासी रामनगर, शहादरा दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कपिल की दिल्ली में फोन और लैपटॉप की दुकान है। उसने शिकायतकर्ता के क्रैडिट कार्ड से ऑर्डर फोनों को ठगों से सस्ते रेटों में खरीदा था जिसके बाद इसने वो फोन आगे बेच दिए थे।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



