फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-17 वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक मैसेज आया जिसमें पिछले छ: महिने के पानी के बिल ना भरने के कारण पानी का कनेक्शन काटने बार नोटिस था और इसके साथ ही डीयूएलबी अधिकारी से बात करने के लिए नम्बर भी दिया हुआ था। जब उसने उस नम्बर पर कॉल किया तो उसे कोई जवाब नहीं मिला परंतु कुछ देर बाद उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया जिसके बाद उसके पास भुगतान करके पानी के बिल को अपडेट करने के लिए एक लिंक भेजा है। जिस लिंक पर उसने अपनी और क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी भर दी और उसके कुछ समय बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 3,49,878/- रूपये कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुलटन वासी ग्राम बीरसिंह डीह जिला देवघर, झारखंड, पंकज वासी ग्राम द्वारपहाडी जिला देवघर मधुपुर झारखंड व दीपक वासी कल्याणपुर जिला जमुई बिहार को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गुलटन व पंकज कॉलिग का काम करते थे वहीं दीपक के खाताधारक है जो खाता में आये पैसों को निकाल कर आगे ठगों के दे देता था। तीनों आरोपी प्राईवेट काम करते है।
आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



