फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी है जिसके निरंतर में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना NIT की टीम ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर डॉक्टर से लगभग 4.5 करोड रुपये की ठगी करने के मामले में एक और खाताधारक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 24 अक्टूबर को सेक्टर 9 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी डेटिंग वेबसाइट पर एक लडकी से बातचीत हुई जिसके बाद व्हॉट्सएप कॉल पर भी बातचीत हुई। लडकी ने बताया कि वह और उसका भाई फॉरेक्स ट्रेडिंग में पैसा लगा मोटा मुनाफा कमाते है। फिर उनके द्वारा शिकायतकर्ता का निवेश के लिये https://www.marketaxess.vip वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाया गया। जहां पर अप्रेल से जून 2025 के बीच शिकायतकर्ता ने अलग-अलग ट्रॉंजेक्सन के जरिये कुल 4,43,68,974, रुपये निवेश किये और जब पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना NIT की टीम ने खिलाफत(35) वासी जिला उधमसिंह नगर उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मामले में खाताधारक है जिसने शाह ट्रेडर्स के नाम से फर्म का खाता खुलवाया था व आगे ठगो को दिया था। खाता में ठगी के 17 लाख रुपये आये थे।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



