फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना NIT में सेक्टर-21D, फरीदाबाद वासी महिला ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया जिसने अपने आप को LIC का एजेंट बताया और किस्त पैंडिग होने की बात कही और कहा की उसके पति ने उसका नम्बर दिया है और किस्त के 5000/-रू भेजने को कहा है। उसने 5000/-रू कथित एजेंट के फोन पर डाल दिए जिसके कुछ देर बाद अचानक उसके फोन से 49,000/-रू कट गये। ऐसे करके उसके साथ कुल 54,000/-रू की ठगी हुई। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए खालिद वासी गांव ककराला, डीग, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि आरोपी खालिद का साथी खाता से जुडे नम्बर उसको लाकर देता था जिसके बाद ये उन खाता को ऑपरेट करता और उन खाता से जुडे लेन देन को देखता था। खालिद JCB चलाने का काम करता है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



