उपायुक्त
शिमला (रामपुर) अगस्त उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज देर शाम झाकड़ी के मोनल गेस्ट हाऊस में समेज में चल रहे राहत एवम पुनर्वास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राहत कार्यों में लगे सेना, आई टी बी पी, सी आई एस एफ, एन डी आर एफ, पुलिस, होम गार्ड्स, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो साथ समेज़ गांव के पंचायत प्रधान व उप-प्रधान ने भाग भी भाग लिया।
बैठक में उपायुक्त ने जानकारी दी की समेज गांव के 37 प्रभावित परिवारों को दो दिनों के भीतर मुफ्त गैस सिलेंडर आबंटित की जाएगी। उपायुक्त ने विभिन्न एजेंसियो द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रसंशा व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सर्च अभियान का क्षेत्र को और व्यापक किया जाएगा। समेज में कार्य कर रहे मशीनों को अगले आदेश तक नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने पंचायत सचिन समेज़ को निर्देश दिए की दो दिनों के भीतर प्रभावित परिवारों के आश्रितों की सूची तैयार करे ताकि फर्स्ट डिपेंडेंट को मुआवजा राशि प्रदान किया जा सके। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी की यदि मौसम ठीक रहा तो दो दिनों के भीतर बिजली बहाल कर दी जाएगी।
प्रधान ग्राम पंचायत समेज मोहन लाल ने सरकार द्वारा समेज़ में किए जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यो पर प्रसंशा व्यक्त किया।