
फरीदाबाद । (GULSHAN KUMAR) फरीदाबाद में होली के त्यौहार को देखते हुए एनआईटी दशहरा मैदान में फरीदाबाद का सबसे बड़ा मनोरंजन मेला लग चुका है। इस बारे में बताते हुए मेले के आयोजक राजेश ठाकुर ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए फरीदाबाद में पहली बार लोगों के मनोरंजन के लिए यह मेला लगाया गया है। मेला 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक आयोजित होगा। मेले का समय सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक रहेगा। जिसमें 22 तरह के विदेशी झूले भी शामिल किये है। मेले के संदर्भ में बताते हुए राजेश ठाकुर ने बताया कि हरियाणा के जींद से हम लोग फरीदाबाद आये हैं तथा मेले का आयोजन करते हुए हमें 8 से 10 साल हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मेले में शापिंग स्टॉल, फूड जोन, हॉन्टर हाउस, स्टेज शो तथा ऊंट की सवारी आदि मनोरंजन के साधन मेले में लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। मेले के टिकट के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि मेले में प्रवेश टिकट 20 रूपये रखी गई है। मेले का मुख्य आकर्षण गोरिल्ला एवं टॉवर झूला है। मेले के आयोजक ने फरीदाबाद के लोगों से अपील की है कि मेले में आकर वे अपने मनोरंजन से मेले को चार चांद लगायंे।