![fnt](https://frontnewstoday.com/wp-content/uploads/2021/06/fnt-20-696x463.jpg)
Front News Today: सराहनीय कार्य थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्री पीयूष आनन्द , पुलिस महानिरीक्षक रेलवे श्री एस.के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सौमित्र यादव, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे श्री कमरुल हसन खान के द्वारा रेल में बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल श्री अजीत कुमार सिंह एवं आरपीएफ इन्सपेक्टर श्री पी.के. ओझा कानपुर सेन्ट्रल के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 10/06/2021 को वादी सुनील पासवान जो कि एस.टी.ई कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर टिकिट चैकिंग का कार्य कर रहे थे चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति रेलवे का आई.कार्ड की पट्टी डाले दिखाई दिया पूछताछ करने पर वह व्यक्ति फर्जी टी.टी प्रतीत हुआ जिसके आधार पर आर.पी.एफ के ए.एस.आई. श्री राम की मदद से वादी ने थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पर मु 0 अ 0 सं 0 104/21 धारा 419,420 भादवि पंजीकृत कराया गया ।
जिसकी विवेचना के क्रम में संदिग्ध टीटी से पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार बताया तथा अपने आप को कानपुर सेन्ट्रल का टीटी बताया और कहा कि में अभी ट्रेनिंग कर रहा हूँ तथा मेरे साथ कई लोग रेलवे स्टेशन कानपुर पर ट्रेनिग कर रहे है । जब रेलवे कार्यालय में पता लगाय गया प्रकार का कोई रिकार्ड नही मिला जिससे यह प्रमाणित हो गया कि यह फर्जी टी.टी है ।
जीआरपी एवं आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्मो की चेकिंग की गयी तो 14 अन्य संदिग्ध व्यक्ति मिले जिनके कब्जे से रेलवे के फर्जी पहचान पत्र एवं नियुक्ति पत्र मिले जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।
साक्ष्य के आधार पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । तो इस गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
- दिनेश कुमार पुत्र रामखिलावन निवासी अजबपुर खुर्द थाना नेहरू कालोनी जनपद देहरादून एवं हिरासत मे लिये गये अन्य 15 संदिग्ध व्यक्ति,
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यो का विवरण
- उ 0 नि 0 कीर्ती प्रकाश कनौजिया थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल
- ए.एस.आई श्री राम आरपीएफ सीएनबी
- अन्य जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस टीम
![](https://frontnewstoday.com/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-11-at-10.37.35-AM-461x1024.jpeg)