– मतदान केंद्रों पर रैंप, बिजली, पानी, शौचालय आदि जरूरी सुविधाएं होनी जरूरी: पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह
भिवानी, 17 सितंबर। विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया सुचारू रखने के लिए मंगलवार को सामान्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह व आरओ हर्षित कुमार ने बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांव तालू, धनाना व मुढ़ाल में स्थित क्रिटिकल बूथों का बारीकी से निरीक्षण किया और सम्बंधित मतदान केंद्र के बीएलओ को जरूरी निर्देश दिए।
सामान्य पर्यवेक्षक रंजीत कुमार सिंह व आरओ हर्षित कुमार ने गांव धनाना के बूथ नंबर 110, 113, 114 व 115 एवं गांव तालू के बूथ नंबर 58 और गांव मुढ़ाल के बूथ नंबर 38, 39 व 40 आदि का दौरा कर मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों के शौचालय, दरवाजे, खिड़कियां, रैंप, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं व कार्यरत कर्मचारियों के लिए हर प्रकार की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से पूर्ण हो। उन्होंने केंद्रों पर सुविधाओं की जानकारी को लेकर हर जरूरी आवश्यकता का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए पांच अक्टूबर को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान सम्बंधित मतदान केंद्र के बीएलओ उपस्थित रहे।