
Front News Today: गाजियाबाद (साहिबाबाद) दिनांक 18-10-2020 को डी. एल. एफ. कालोनी में “श्री रामलीला” में गणेश जी की वन्दना से लीला का प्रारम्भ हुआ, श्री राम लीला समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन ऋषि कश्यप मुनी पात्र बने, पवन झा जी, विष्णु भगवान, रचना झा जी लक्ष्मी पात्र बनी, शिवकैलाश जी, ने मंच सचालन किया, सचिव- सोनू श्रीवास्तव जी ने निर्देशक का किरदार निभाया, राजेश जैन मुख्य सयोजक, महासचिव-शिवकैलाश, सलाहकार-प्रभु दयालमहेश, छोटे लाल, मास्टर महेश,जहीर, राजकुमार, अमित, सुरेश पाल, रूप चन्द्, धर्म वीर, अकित, मनोज सिन्हा, रोहित
सभी ने अपनी भूमिका निभाते हुई रामलीला का आगाज किया!