Front News Today (Faridabad): फरीदाबाद ही नहीं देश भर में प्रदूषित हो रहा पर्यावरण चिंता का विषय बना हुआ है जिसकी बड़ी वजह पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन माने जाते है, वहीँ इनकी जगह अब इलेक्ट्रिक वाहनों ने लेनी शुरू कर दी है। जिसके चलते इलेक्ट्रिक गाड़ियों के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटी भी लोग खूब पसंद कर रहें हैं. ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 87 – 88 में okaya इलेक्ट्रिक व्हीकल ( स्कूटी ) का शोरूम राधे ऑटोमोबाइल के नाम से शुरू किया गया है। आपको बता दें की शुभारम्भ के इस मौके पर फरीदाबाद सिद्धता आश्रम के गुरु जी यहाँ विशेष रूप से पहुचें जिन्होंने रिब्बन काटकर इस शोरूम का शुभारम्भ किया। वहीँ इस मौके पर उन्होंने भी प्रदूषित हो रहे पर्यावरण पर चिंता जताई और कहा की इस आधुनिक युग में यदि प्रदूषण को रोकना है तो इलेक्ट्रिक वाहनो का इस्तेमाल करने से पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोका जा सकता है और आज जो शोरूम राधे ऑटोमोबाइल के नाम से खोला गया है यहाँ लोग आये और इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदें। वहीँ इस मौके पर हमारी कैमराटीम ने राधे ऑटो मोबाइल के ऑनर और okaya ईवी के रीजनल मैनेजर से बातचीत की और जाना okaya इलेक्ट्रिक व्हीकल की इन स्कूटियों में क्या ख़ास है और आखिर इनमे बैटरी ब्लास्ट जैसी घटनाएं क्यों नहीं हो सकती इसके बारे में भी खुलासा किया गया
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 87 – 88 में okaya इलेक्ट्रिक व्हीकल ( स्कूटी ) का शोरूम राधे ऑटोमोबाइल के नाम से शुरू किया गया है।
Date:



