बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी – उत्तर प्रदेश सरकार

0
45
बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी - उत्तर प्रदेश सरकार

(Front News Today) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बकरीद और जानवरों की कुर्बानी के लिए गाइडलाइन जारी की है.
यूपी पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि सभी लोग इस बार अपने घरों में ही रहकर बकरीद का त्योहार मनाएं, किसी एक जगह पर भीड़ लगाने से परहेज़ करें.
यूपी के डीजीपी की ओर से जारी पत्र में राज्य के सभी ज़िलों के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि कुर्बानी के दौरान गोवंश की हत्या से कई बार पहले भी सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ है, इसलिए इस बात का ख़ास ध्यान रखा जाना चाहिए.
गाइडलाइन में कहा गया है कि पुलिस लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करे, सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखें और भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए. गाइडलाइन में थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि छोटी से छोटी घटना को भी गंभीरता से लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here