द रघु दीक्षित प्रोजेक्‍ट की दमदार प्रस्‍तुति के साथ हुआ हार्वेस्‍ट का जबर्दस्‍त समापन

Date:

• इस फेस्टिवल में कुचीपुडी, कथक, गरबा और डांडिया रास, बिहू, सूफियाना कव्‍वाली, आदि जैसी अलग-अलग परफॉर्मेंसेस देखने को मिलीं

• दर्शकों को गांवों की यात्रा पर ले जाने वाली यह एक बेहतरीन कोशिश थी, जिसमें लोगों, कला और संस्‍कृति का सबसे प्रामाणिक स्‍वरूप दिखा

नई दिल्‍ली, 14 जनवरी, 2025: नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में पाँच दिन के सांस्‍कृतिक उत्‍सव हार्वेस्‍ट: रिदम्‍स ऑफ द अर्थ का बड़े जोर-शोर से समापन हुआ। भारत की सांस्‍कृतिक धरोहर के जश्‍न में हुईं शानदार प्रस्‍तुतियों ने दर्शकों को जोश से भर दिया था। इस उत्‍सव की तैयारी सहर के संजीव भार्गव ने की थी और यह वित्‍तीय सेवा विभाग के तत्‍वावधान में नाबार्ड द्वारा आयोजित ग्रामीण भारत महोत्‍सव का हिस्‍सा था। इसकी थीम थी ‘ग्रामीण भारत को आगे ले जाना’ ।

इस फेस्टिवल के पहले दिन वाराणसी के पाणिनी कन्‍या महाविद्यालय द्वारा वेदिक मंत्रोच्‍चार, राजस्‍थान की मांगनियार परंपरा, कुचीपुड़ी और कथक प्रस्‍तुतियों ने एक जीवंत सांस्‍कृतिक यात्रा के लिये वातावरण बनाया। अगले चार दिनों में दर्शकों ने विभिन्‍न परंपराओं का अनुभव लिया, जैसे कि कश्‍मीर का लोक एवं सूफी संगीत, मणिपुर का पुंग चोलोम, ओडिसी नृत्‍य, केरल के मंदिरों के कीर्तन और पश्चिम बंगाल के बाउल संगीत की आत्मिक ध्‍वनियाँ। उत्‍सव में पंजाबी हिट्स का जलवा भी रहा, जैसे कि फरीदकोट का जेहदा नशा और लैला तथा द रघु दीक्षित प्रोजेक्‍ट का मैसूर से आई और शक्‍करपारी।

लेह-लद्दाख के ग्‍योटो मॉन्‍क्‍स की बुद्धिस्‍ट कीर्तन वाली प्रस्‍तुति बेजोड़ थी। इसके बाद गुजरात के कनाइया डांडिया ग्रुप का गरबा और डांडिया रास तथा अन्‍वेसा महंता एण्‍ड ग्रुप द्वारा असम का जीवंत बिहू नृत्‍य सामने आया। हर प्रस्‍तुति ने भारत की सांस्‍कृतिक जड़ों के भाव का प्रतिनिधित्‍व किया और शहरी दर्शकों को देश की उत्‍कृष्‍ट धरोहर से जोड़ा।

सहर के संस्‍थापक संजीव भार्गव ने कहा, ‘’हम बड़े-बड़े शहरों और गगनचुंबी इमारतों में रहते हैं, लेकिन अक्‍सर अपने गांवों की जड़ें भूल जाते हैं। हार्वेस्‍ट लोगों को भारत के गांवों से जोड़ने के‍ लिये हमारी एक कोशिश थी। पाँच दिनों तक दर्शकों ने उन जीवंत ध्‍वनियों, कहानियों और परंपराओं का अनुभव लिया, जो ग्रामीण जीवन को परिभाषित करती हैं। किसानों के उत्‍थान और ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को सहयोग देने में नाबार्ड के उल्‍लेखनीय काम से प्रेरित होकर हमारा मकसद भारत के असली उत्‍साह को हार्वेस्‍ट के माध्‍यम से शहरी लोगों के करीब ले जाना था।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...