– गंदगी फैलाने वाला पर होगी कार्यवाही
चरखी दादरी, । प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि दादरी शहर को साफ सुथरा रखने में सहयोग करें और कूड़े को नगर परिषद की गाड़ी में ही डालें ताकि सड़कों पर गंदगी ना हो। साथी कूड़े का सही तरीके से निस्तारण किया जा सके। जो लोग गंदगी या कूड़ा करते मिले तो उनके खिलाफ प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त मनदीप कौर ने दादरी शहर के लोगों से स्वच्छता एवं सफाई के अपील की है और कहा है कि दादरी हम सभी का शहर है इस नाते हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी बनती है कि दादरी को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने में सक्रिय सहयोग दें। इसके लिए नागरिकों को चाहिए कि वह अपने घर में प्रतिष्ठानों का कूड़ा केवल नगर परिषद की गाड़ी में ही डालें ताकि उसे कूड़े का सही तरीके से निस्तारण किया जा सके तथा शहर को स्वच्छ एवं साफ रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आया है कि कई लोग अपनी दुकान और प्रतिष्ठानों से निकलने वाला कूड़ा सामने सड़क पर ही डाल देते हैं जिस कारण से गंदगी एवं अवस्था होती है। कूड़े को बेसहारा पशु और हवा दूर तक फैला देती है जिस कारण से बाजारों में गंदगी का आलम देखने को मिलता है ऐसे में सभी दुकानदार और प्रतिष्ठा के मालिक अपनी दुकानों से निकलने वाले कूड़े को नगर परिषद की गाड़ी में ही डालना सुनिश्चित करें अगर कोई नागरिक गंदगी या कूड़ा फैलता हुआ मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।