*हिमाचल, समृद्ध संस्कृतिक विरासत का खजाना – यादविंदर गोमा*

Date:

*मंत्री ने बीड-बिलिंग कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत*

बीड़ (बैजनाथ) :- आयुष, युवा सेवाएँ एवं खेल तथा क़ानून मंत्री, यादविंदर गोमा ने

शुक्रवार को बीड बिलिंग कार्निवल की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रूप शिरकत की। इस अवसर पर।मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट विशेष रूप से उपस्थित रहे।

आयुष मंत्री को एसडीएम बैजनाथ देवी चन्द ठाकुर और बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने शाल, टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

गोमा ने बीड़ कार्निवल के सफल आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश समृद्ध संस्कृतिक विरासत का खजाना है जो यहां की परंपराओं, कला व संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलती है और लोगों के मनोरंजन के साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि कार्निवाल से बाहरी देशों से आए हुए पैराग्लाइडिंग पायलट और पर्यटकों को हिमाचल के संस्कृति से रूबरू करवाने का प्रयास किया गया जो अपने आप में बहुत सराहनीय है।

अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गानों पर लोग खूब झूमे। इस दौरान अन्य प्रस्तुतियों के अलावा नॉटी किंग कुलदीप शर्मा और काकू राम ठाकुर के नाम रही । इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतिया यहाँ दी।

इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी कांगड़ा विनय धीमान, डीटीडीओ कुल्लू सुनैना शर्मा , रविंद्र बिट्टू , मिलाप राणा , मनोज कपूर , मुनीश शर्मा, विकास राणा , शलभ अवस्थी, कुल्लू , तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर , डीएसपी बैजनाथ अनिल कुमार , बीडीओ बैजनाथ राकेश पटियाल , प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर, अंकित सूद , बीपीए के अन्य पदाधिकारी , पार्टी कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....