
आगरा – संजय पैलेस आगरा में रमन टावर के शौचालय में हमारे आराध्य मां शेरावाली , भगवान शिवशंकर जी , भगवान गणेश जी व अन्य देवी देवताओं की टाइल्स लगाकर हमारी हिंदू आस्था से खिलवाड़ कुछ विधर्मियों द्वारा किया गया सूचना पर पहुँचे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी व राष्ट्र रक्षकों ने प्रशासन को अवगत करा दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया इस मौके पर उपस्थित रहे राजकुमार त्रिवेदी महानगर अध्यक्ष ,सतीश शिवाजी जिला अध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच, देव शर्मा महानगर उपाध्यक्ष, आकाश ग्रोवर महानगर महामंत्री युवा ,लवकुश धाकड़ उपाध्यक्ष युवा ,अरुण पंडित ,राहुल बिष्ट, आकाश राठौर आदि उपस्थित रहे
